टीएचडीसीआईएल टिहरी में नवरात्रि महोत्सव का आगाज़

टीएचडीसीआईएल टिहरी में नवरात्रि महोत्सव का आगाज़
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 सितम्बर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में सोमवार को प्रथम शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर हरियाली एवं दुर्गा पूजा नवरात्रि महोत्सव-2025 का शुभारंभ हुआ। मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) एम.के. सिंह ने विधिवत घटस्थापना कर महोत्सव का उद्घाटन किया। यह महोत्सव 2 अक्टूबर तक चलेगा।

महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित होगी, जिनमें विद्यालयी छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रदर्शन, टैलेंट शो, पारंपरिक रैंप वॉक, फैंसी ड्रेस व एकल-सामूहिक प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।

स्थानीय कला-संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक दर्शन फर्स्वाण, प्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी तथा हास्य कलाकार संदीप छिलबट अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक विजय सहगल, अपर महाप्रबंधक एस.के. शाहू, मनोज ग्रोवर, संजय मेहर, बी.डी. सेमवाल, उप महाप्रबंधक मोहन सिंह श्रीस्वाल, प्रबंधक (जनसम्पर्क) मनबीर सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories