आपदाविविध न्यूज़

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस का मदद का हाथ

Please click to share News

खबर को सुनें

चंडीगढ़, 10 सितंबर 2025। पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन, वनतारा, जियो और रिलायंस रिटेल राहत कार्यों में जुटे हैं।

मुख्य बिंदु :

  • 10,000+ परिवारों को राशन किट और 1,000 जरूरतमंद परिवारों को ₹5,000 वाउचर
  • सामुदायिक रसोई के लिए राशन, सुरक्षित पेयजल हेतु पोर्टेबल फिल्टर लगाए गए।
  • विस्थापित परिवारों को तिरपाल, मच्छरदानी व आवश्यक सामग्री उपलब्ध।
  • हर परिवार को स्वच्छता किट; जलस्रोतों को कीटाणुरहित करने की व्यवस्था।
  • 5,000 मवेशियों के लिए 3,000 सिलेज बंडल, दवा व टीकाकरण शिविर।
  • वनतारा टीम बीमारियों की रोकथाम और पशु बचाव कार्यों में सक्रिय।
  • जियो ने एनडीआरएफ के साथ नेटवर्क बहाल किया।
  • रिलायंस रिटेल ने आवश्यक वस्तुओं के किट भेजे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने कहा, “इस कठिन समय में पूरा रिलायंस परिवार पंजाब के साथ खड़ा है। हम प्रभावित लोगों और पशुधन दोनों की मदद के लिए दस-सूत्रीय योजना पर काम कर रहे हैं।”


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!