ताज होटल सिंहटाली, ऋषिकेश में एसडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

ताज होटल सिंहटाली, ऋषिकेश में एसडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
Please click to share News

ऋषिकेश, 21 सितम्बर 2025। एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने आज ताज होटल, सिंहटाली ब्यासी में होटल कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन एवं बचाव संबंधी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदा की परिस्थितियों में कर्मचारियों को त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने योग्य बनाना था।

प्रशिक्षण के दौरान टीम ने प्राथमिक उपचार, सीपीआर (CPR), इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर बनाना, मूविंग एवं लिफ्टिंग तकनीक, भूकंप की स्थिति में बचाव, विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा, रोप रेस्क्यू तकनीक तथा आपदा में प्रयुक्त आधुनिक उपकरणों की जानकारी जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

टीम ने कर्मचारियों को व्यावहारिक अभ्यास भी कराए और समझाया कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से समय-समय पर लोग प्रभावित होते रहते हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिक और होटल कर्मचारी यदि प्रशिक्षित व जागरूक हों तो जनहानि और नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

होटल कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में गहरी रुचि दिखाई और सक्रिय रूप से अभ्यास में भाग लिया। कर्मचारियों ने कहा कि यह जानकारी न केवल कार्यस्थल पर बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।

प्रशिक्षण में होटल ताज से सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजर श्री सूरज प्रजापति, श्री राकेश पूनिया एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्रशिक्षण टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवान, विजय सिंह खरोला, रवींद्र, सुमित नेगी और अनिल कोटियाल शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories