UPCL टिहरी 11 और चंबा लीजेंड 11 की दमदार जीत

टिहरी गढ़वाल 21 सितम्बर 2025। महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी में खेले गए मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। तीन मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों को खूब मनोरंजन दिया।
पहला मुकाबला – समर 11 बनाम UPCL टिहरी 11
पहले मैच में समर 11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 10 ओवरों में 102 रन बनाए। जवाब में UPCL टिहरी 11 ने महज 8 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे कपिल, जिन्होंने 4 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।
दूसरा मुकाबला – समर 11 बनाम चंबा लीजेंड 11
दूसरे मैच में भी समर 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 120 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन चंबा लीजेंड 11 ने आक्रामक बल्लेबाजी दिखाते हुए 8.4 ओवर में ही लक्ष्य पार कर लिया। इस मैच में राहुल ने 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
तीसरा मुकाबला – UPCL टिहरी 11 बनाम चंबा लीजेंड 11
दिन का सबसे रोमांचक मैच UPCL टिहरी 11 और चंबा लीजेंड 11 के बीच हुआ। UPCL टिहरी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 128 रन बनाए। जवाब में चंबा लीजेंड 11 की पूरी टीम 118 रनों पर सिमट गई। इस मैच के सितारे रहे सुमन, जिन्होंने 52 रनों की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।