उप निरीक्षक अनिल सिंह नेगी निरीक्षक (दलनायक) पद पर पदोन्नत

टिहरी गढ़वाल, 27 सितम्बर 2025 । जनपद टिहरी पुलिस के उप निरीक्षक (सशस्त्र पुलिस) अनिल सिंह नेगी को उत्कृष्ट सेवाओं व कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर निरीक्षक (दलनायक) पद पर पदोन्नति दी गई।
पुलिस कार्यालय में आयोजित समारोह में एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने उन्हें पद अलंकरण चिन्ह पहनाए। इस अवसर पर एसएसपी ने पदोन्नति को प्रेरणास्रोत बताते हुए नेगी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी चंबा महेश लखेड़ा सहित पुलिस अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।