ओमकारानंद स्कूल में महिला सुरक्षा व साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल, 29 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में थाना मुनिकीरेती ने बुधवार को ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल, कैलाशगेट में “एक भारत, सुरक्षित भारत” थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर महिला सुरक्षा, साइबर अपराध निवारण और यातायात नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती ने सरदार पटेल के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से एकता और सुरक्षा के संकल्प का आह्वान किया। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों, साइबर अपराधों और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर जानकारी दी।
साइबर सेल टिहरी के निरीक्षक नदीम अतहर ने बढ़ते डिजिटल अपराधों से बचाव के उपाय और हेल्पलाइन 1903 की जानकारी दी। यातायात निरीक्षक अनिल नेगी व उपनिरीक्षक विपिन बिष्ट ने विद्यार्थियों को वाहन नियमों, मोटर वाहन अधिनियम और जुर्माने से संबंधित विषयों से अवगत कराया।
महिला उपनिरीक्षक पिंकी तोमर ने छात्राओं को पोक्सो एक्ट, गौरा शक्ति ऐप, हेल्पलाइन 1091 और ‘गुड टच-बैड टच’ की जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने 31 अक्टूबर को निर्धारित ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने की घोषणा की और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
Skip to content
