चंबा पुलिस ने थाना दिवस पर सुनी जन समस्याएँ, मौके पर किया कई शिकायतों का निस्तारण

चंबा पुलिस ने थाना दिवस पर सुनी जन समस्याएँ, मौके पर किया कई शिकायतों का निस्तारण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 02 अक्टूबर 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में थाना दिवस आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत नागरिकों की समस्याएँ सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चंबा में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, टैक्सी यूनियन प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, सभासद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें व सुझाव पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखे।

थाना दिवस पर प्राप्त हुई कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।

साइबर अपराध पर जागरूकता

चंबा पुलिस ने इस अवसर पर नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, फर्जी वीडियो कॉलिंग, फ़िशिंग और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताए। साथ ही बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध होता है तो वह तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करें, ताकि शीघ्र सहायता मिल सके।

पुलिस की अपील

चंबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपराधों की रोकथाम में सहयोग प्रदान करें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories