देवभूमि उद्यमिता योजना: उत्तराखंड के युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करती पहल
देहरादून, 21 अक्टूबर 2025। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के सहयोग से संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना (DUY) राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई दिशा दे रही है।
भीमताल के पंकज पांडे ने इसी योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर पारंपरिक मधुमक्खी पालन को आधुनिक रूप देते हुए ‘पर्व हनी (Parv Honey)’ ब्रांड शुरू किया। उन्हें ₹75,000 की सीड फंडिंग मिली और एक वर्ष में ₹5 लाख का राजस्व अर्जित किया।
न्यू टिहरी की ज़ैनब सिद्दीकी ने ‘इको नेक्सस इनोवेशन प्रा. लि.’ स्थापित कर सूखी चीड़ की पत्तियों से कंपोजिट बोर्ड बनाना शुरू किया। उन्हें सरकार, हीरो मोटोकॉर्प और आईआईएम काशीपुर से कुल ₹6.75 लाख का सहयोग मिला।
देहरादून के प्रिंस मंडल ने ‘इमोजीज़ कैफ़े’ की शुरुआत की, जहाँ वे 21 दिन तक ताज़ा रहने वाले कपकेक तैयार कर रहे हैं। उन्हें भी ₹75,000 की प्रारंभिक सहायता प्राप्त हुई।
सितंबर 2023 से शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत अब तक 124 कॉलेज परिसरों में केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। 14,000 से अधिक छात्रों को उद्यमिता के प्रति जागरूक किया गया है और 8,900 से अधिक विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
यह पहल न केवल पहाड़ों के युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना जगा रही है, बल्कि गाँवों को भी अवसरों के नए केंद्रों में बदल रही है।
Skip to content
