उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

सतलुज जल विद्युत परियोजना से प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी, 02 जून 2025: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सोमवार को मोरी ब्लॉक का दौरा किया। विधायक दुर्गेश्वर लाल की उपस्थिति में बैनोल गांव में सतलुज जल विद्युत परियोजना से प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और निर्माण कार्यों पर चर्चा की।

ग्रामीणों ने अवस्थापना और सिंचाई कार्यों की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए कमेटी गठन का निर्देश दिया। नैटवाड़, गैंचवांण, बैनोल में निर्माण कार्यों, बारात घर, शौचालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड केयर यूनिट, स्कूल फर्नीचर और लाभार्थी योजनाओं की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना से क्षेत्र में विकास, रोजगार सृजन और पलायन पर अंकुश लगा है। यह दीर्घकालिक जरूरतें पूरी करेगी और केदारकांठा, हरकीदून जैसे पर्यटन क्षेत्रों व बागवानी को बढ़ावा देगी। ग्रामीणों ने पारंपरिक टोपी व शॉल से स्वागत किया।

विधायक ने नैटवाड़ में सुरक्षात्मक कार्य, केवला-बैनोल सड़क, 10 साल तक 100 यूनिट मुफ्त बिजली और कौंल केदारी मंदिर निर्माण की मांग उठाई।

इस दौरान उपजिलाधिकारी पुरोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी, एसजेवीएनएल के अधिकारी और स्थानीय प्रशासक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!