टिहरी में दशहरा: बुराई पर अच्छाई की गूंज

टिहरी गढ़वाल 02 अक्टूबर 2025। टिहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति ने दशहरा उत्सव को भावनात्मक उत्साह के साथ मनाया। डायजर से निकली रामायण-थीम वाली झांकी बोराडी स्टेडियम पहुंची, जहां रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का उत्सवपूर्वक दहन हुआ, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना।
श्रीराम: प्रेरणा का स्रोत
रावण दहन ने सिखाया कि शक्ति का दुरुपयोग पतन लाता है, जबकि श्रीराम का मर्यादित जीवन—आदर्श पुत्र, पति और राजा—हर दिल को प्रेरित करता है। उनका संदेश है: धर्म का मार्ग सदा विजयी होता है।
समिति अध्यक्ष राकेश तोपवाल, उपाध्यक्ष विनीत उनियाल, सचिव सुरम तोपवाल, सह-सचिव युवराज शाह, कोषाध्यक्ष राहुल जखमोला, सदस्य आकाश नौडियाल, इन्द्र उनियाल और ज्येष्ठ प्रमुख कीर्ति सिंह ने आयोजन को यादगार बनाया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी मोहन सिंह रावत, मस्ता नेगी, नीलकंठ डिमरी, मानवेन्द्र रावत, विजय कठेत , अनुसूया नौटियाल समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।