सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
 
						टिहरी गढ़वाल। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज श्री देव सुमन चंद्रबदनी परिसर के छात्र-छात्राओं ने राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में चंद्रबदनी परिसर के साथ-साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हिंडोलाखाल एवं राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रतियोगिता में श्री देव सुमन चंद्रबदनी परिसर के बी.एससी. वर्ग के छात्र देवेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की ओर से श्री अरविंद सिंह राणा, डॉ. गुरु प्रसाद थपलियाल एवं श्री वेदनिधि गोनियाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			