नतीजों पर श्री आकाश अंबानी का बयान

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने Q2FY26 में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C), जियो और रिटेल व्यवसायों का अहम योगदान रहा। कंपनी की कुल EBITDA में 14.6% की साल-दर-साल वृद्धि हुई है।
डिजिटल सेवाएं (जियो):
जियो के घरों और मोबाइल कनेक्शनों में तेज़ी से वृद्धि हुई है। देशभर में फैले 5G नेटवर्क और इनोवेटिव तकनीकों से भारत के हर हिस्से तक ब्रॉडबैंड पहुँचाया जा रहा है।
रिटेल:
सभी फॉर्मेट्स में बिक्री बढ़ी, मुनाफे में इजाफा हुआ और क्विक डिलीवरी मॉडल को अच्छा प्रतिसाद मिला। जीएसटी सुधारों से उपभोग आधारित ग्रोथ को बल मिला।O2C
व्यवसाय:
ऊर्जा बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद मिडल डिस्टिलेट क्रैक्स से फ्यूल मार्जिन में सुधार हुआ, हालांकि केमिकल सेगमेंट में क्षमता अधिशेष का दबाव बरकरार रहा।नई यूनिट्स: न्यू एनर्जी, मीडिया और कंज़्यूमर ब्रांड्स में प्रगति संतोषजनक रही। एआई में निवेश से भविष्य में नवाचार और तकनीकी नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा।आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ने 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है और मेड-इन-इंडिया डीप-टेक तकनीक का वैश्विक विस्तार करेगा।
ईशा अंबानी ने बताया कि रिटेल में त्योहारों की बिक्री, निवेश और जीएसटी सुधारों से ग्रोथ तेज़ हुई है। रिटेल का फोकस ऐसे ब्रांड्स पर है जो भारतीय उपभोक्ताओं से गहराई से जुड़ें।