राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान : 12 अक्टूबर से जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

टिहरी गढ़वाल। “हर बच्चा, हर घर—पोलियो मुक्त भारत का संकल्प” के साथ आगामी 12 अक्टूबर 2025 से जनपद टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अभियान की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इस अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 45,882 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान के संचालन हेतु जनपद में 523 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं — जिनमें 473 बूथ पर्वतीय क्षेत्रों में तथा 50 बूथ ढालवाला (मैदानी क्षेत्र) में संचालित होंगे।
इसके अतिरिक्त, पर्वतीय क्षेत्रों में 13 और 14 अक्टूबर को तथा मैदानी क्षेत्र में 13 से 18 अक्टूबर तक घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में 946 टीमें एवं मैदानी क्षेत्र में 17 टीमें गठित की गई हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों — विशेष रूप से शिक्षा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग — से अभियान की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि डा. अजीत गुप्ता भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि “पोलियो मुक्त भारत का लक्ष्य तभी संभव है जब समाज का हर व्यक्ति इस अभियान में सहयोग करे और कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।”