ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में एनएसएस अभिविन्यास एवं एकदिवसीय शिविर आयोजित

टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2025 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा अभिविन्यास कार्यक्रम एवं एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एनएसएस की पृष्ठभूमि, उद्देश्य तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस का ध्येय वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” निःस्वार्थ सेवा की भावना का प्रतीक है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों में सामुदायिक सेवा, सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व गुण, आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करना है।
डॉ. आदिल कुरैशी, डॉ. सृजना राणा और डॉ. एम.एन. नौडियाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को एनएसएस से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को कृमिनाशी दवा एबेंडाजोल वितरित की गई तथा शिविरार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।