सरस मेले में देश-प्रदेश के 173 स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, महिला सशक्तिकरण पर हुई गोष्ठी

टिहरी गढ़वाल, 11 अक्टूबर 2025 । मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद स्टेडियम में चल रहे दस दिवसीय सरस मेला 2025 में इस वर्ष देश और प्रदेश के कुल 173 स्वयं सहायता समूहों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।
इनमें उत्तराखंड के 128 समूह तथा अन्य राज्यों — पंजाब, उड़ीसा, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ — के 45 समूह शामिल हैं।
शनिवार को मेले के छठे दिन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा विविध सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रमुख कार्यक्रम बेबी शो में आंगनवाड़ी केंद्रों के छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बीच उत्तराखंडी पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुए नुक्कड़ नाटक ने समाज में बेटियों की शिक्षा और प्रगति का सकारात्मक संदेश दिया। जेंडर समानता, घरेलू हिंसा एवं बाल संरक्षण पर भी एक ज्ञानवर्धक गोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) संजय गौरव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि बिष्ट, बाल विकास सुपरवाइजर किरण राणा, निर्मला और सीमा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन महेश गुसाईं ने किया।