भर्ती घोटाले के आरोपी पर गवाहों को प्रभावित करने का आरोप, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने की गिरफ्तारी की मांग

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने वर्ष 2023 के पटवारी और जेई भर्ती घोटाले के आरोपी व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल पर गवाहों को प्रभावित करने और अभ्यर्थियों को धमकाने का आरोप लगाया है। पार्टी पदाधिकारियों ने पीड़ित अभ्यर्थियों के साथ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि आरोपी जमानत पर बाहर आकर अभ्यर्थियों को गवाही न देने के लिए प्रलोभन दे रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने मांग की कि ऐसे आरोपी की जमानत निरस्त कर उसे पुनः गिरफ्तार किया जाए। अध्यक्ष मर्तोलिया ने मामले में हरिद्वार पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।