अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के सम्मान में टॉक शो का आयोजन

टिहरी गढ़वाल 11 अक्टूबर 2025। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल में छात्र-छात्राओं के बीच एक दिवसीय टॉक शो का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पीसीपीएनडीटी (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) अधिनियम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व और लैंगिक समानता पर जनजागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. तनुजा रावत ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “समाज में महिला सशक्तिकरण की नींव तभी मजबूत होगी जब हम कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा का पूर्णतः उन्मूलन करेंगे।”
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. अरुंधति शाह, डॉ. अनुराधा प्रभाकर, एवं डॉ. पुष्पा रहीं। उन्होंने बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सरकारी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
जिला समन्वयक तनुजा रावत ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि भ्रूण लिंग जांच एक दंडनीय अपराध है और हर नागरिक का दायित्व है कि वह ऐसी गतिविधियों की रोकथाम में सहयोग करे।
टॉक शो में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर अपने विचार एवं प्रश्न रखे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराधा प्रभाकर ने प्रस्तुत किया।