उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर नई टिहरी कॉलेज में हर्षोल्लास से समारोह सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में रविवार को भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पुष्पा नेगी ने की।
समारोह का शुभारंभ नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशा डोभाल और डॉ. चंचल गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया। समिति की संयोजक डॉ. रजनी गुसाईं तथा सदस्य डॉ. ऋचा पन्त, डॉ. चन्द्रावती जोशी, डॉ. हर्षिता जोशी, मुख्य शास्ता प्रो. डी.पी.एस. भंडारी सहित निर्णायक मंडल में डॉ. विजय सिंह नेगी, डॉ. वी.पी. सेमवाल और लोकगायिका श्रीमती बीना बोरा सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में आयोजित स्केचिंग, रंगोली, रजत स्वादोत्सव, हस्तशिल्प, निबंध लेखन, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार परिणाम इस प्रकार रहे :
युगल गायन में तीलू रौतेली ग्रुप प्रथम और जिया रानी ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा।एकल गायन में राखी विश्वकर्मा ने प्रथम, सुमित (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय, और सपना शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में सेजल (बी.कॉम) प्रथम, पायल द्वितीय और खुशबू तृतीय स्थान पर रहीं।समूह नृत्य में जिया रानी ग्रुप के सौरभ और साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर गौरा और तीलू रौतेली ग्रुप संयुक्त रूप से रहे, जबकि तृतीय स्थान गौरा देवी ग्रुप को प्राप्त हुआ। युगल नृत्य में गौरा देवी ग्रुप की मीनाक्षी एवं अनिता भंडारी प्रथम स्थान पर रहीं।
समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी और वर्तमान छात्रसंघ प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



