उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

डीएम टिहरी ने ली जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 15 नवम्बर, 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय गंगा समिति की मासिक बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने बिंदुवार सभी संचालित एसटीपी की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी एसटीपी में उचित स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम संदीप कश्यप ने बताया कि देवप्रयाग में कार्यरत एस.टी.पी. (150 के.एल.डी) के ओवरफ्लो की शिकायत पर कॉन्ट्रैक्टर को नोटिस दिया गया, जवाब अभी नहीं आया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेने, संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को पुनः नोटिस देने तथा 48 घंटे के भीतर जवाब न मिलने की दशा में पेनाल्टी लगाने तथा  आवश्यक कार्यवाही करते हुए समिति को अवगत कराने को कहा गया।

बैठक में अवगत कराया गया कि कीर्तिनगर में 397 भवनों /घरों से उत्पन्न सीवर के उपचार हेतु श्रीनगर में (30 के.एल.डी. का) को-ट्रीटमेंट प्लान्ट चालू है।  इस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पंचायत कीर्तिनगर को  एसओपी बनाकर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अवगत कराया गया कि आपदा से क्षतिग्रस्त तपोवन में 350 एम.एम. व्यास की ग्रेविटी सीवर लाईन एवं चोरपानी, मुनिकीरेती में सीवर लाईन को ठीक कर लिया गया है। केमसारी सीवर लाईन के संबंध में ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि सीवर संयोजन से सबंधित कार्यों हेतु डी.पी.आर., एडीबी के प्रोजेक्ट में अप्रूव्ड है। सीवर लाईन से संबंधित नालों को ठीक करवाने के लिए जल संस्थान को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को उप निर्वाचन के बाद गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों के आस-पास के क्षेत्रों में प्रत्येक गांव के ग्राम सभा प्रधान को नोडल नियुक्त किए जाने हेतु सूची उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में जिला गंगा प्लान को तैयार किए जाने हेतु देहरादून एवं नैनीताल में आयोजित तीन दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु जिला स्तरीय सदस्य नामित किए जाने एवं जिला गंगा समिति का PFMS-Treasury Single Account खोले जाने को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक में डीपीओ नमामि गंगे प्रोजेक्ट अरुण उनियाल, ईई सिंचाई अनूप ड्यूंडी, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल एवं भौतिक रूप से उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!