सेम मुखेम नागराजा मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

टिहरी गढ़वाल। प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी उपली रमोली स्थित सेम मुखेम में भगवान नागराजा के दो दिवसीय प्रसिद्ध धार्मिक व ऐतिहासिक मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान सेम नागराजा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक व प्रवक्ता (पैनलिस्ट) सीए राजेश्वर पैन्यूली ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि श्री सेम नागराजा का यह त्रिवार्षिक मेला प्रदेश की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने भगवान नागराजा से सभी भक्तों के सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की।सेम मुखेम मेले का धार्मिक महत्व भी गहरा है।
मान्यता है कि इसी पावन भूमि पर भगवान कृष्ण ने रासलीला रचाई थी। तभी से यहां हर तीसरे वर्ष यह भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जो भक्तों के लिए आस्था, भक्ति और लोक परंपराओं का संगम बन गया है।



