मीठीबेरी महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ का गठन, बिरसा मुंडा को किया नमन

हरिद्वार। राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी (हरिद्वार) में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अभिभावक-शिक्षक संघ समिति के संयोजक डॉ. कुलदीप चौधरी ने अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हें संघ की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य, नई शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति व शैक्षणिक वातावरण पर विस्तार से चर्चा की।
प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम ने अपने संबोधन में जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विद्यार्थी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने अभिभावक और शिक्षक के आपसी संवाद को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में आवश्यक बताया। समिति के गठन में सर्वसम्मति से श्री नरेश कुमार को अध्यक्ष तथा श्री चंद्रमोहन को उपाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और महाविद्यालय की प्रगति में पूर्ण सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. कुलदीप चौधरी ने किया।
इस मौके पर प्रो. सतेंद्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. सुनीता बिष्ट, श्री अनोद कुमार सहित कर्मचारी श्री शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप, सूरज आदि उपस्थित रहे।



