आपदाविविध न्यूज़हादसा

पंचायत भवन क्षतिग्रस्त होने से जेई की मौत, चार घायल

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़*25 अगस्त,2020

चमोली। जनपद में विगत सोमवार रात्रि को तहसील पोखरी के ताली कन्सारी गांव में बादल फटने के कारण पंचायत भवन के ऊपरी हिस्से में मलवा आने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे भवन में निवास कर रहे पांच लोग मलवे की चपेट में आ गए। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए है। 

आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ताली कंसारी मोटर मार्ग के निर्माण में लगे जेई एवं मजदूर भवन क्षतिग्रस्त होने से मलवे की चपेट में आ गए। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पोखरी लाया गया। जहां जेई मयंक सेमवाल पुत्र सतीश चन्द्र उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बैनोली तिलवाडा जिला रूद्रप्रयाग की मौत हो गई। 

जबकि अनिल नेगी पुत्र वीरेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम नौली तहसील पोखरी, जयपाल सिंह पुत्र जोगीराम उम्र 31 वर्ष जिला सिरमोर हिमाचल प्रदेश, रमेश राणा पुत्र चंचल उम्र 24 वर्ष जिला बरदिया नेपाल तथा कुलविन्दर सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी बिजनौर यूपी घायल हुए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में घायलों का इलाज चल रहा है।

बता दें विगत रात्रि को तहसील चमोली क्षेत्रान्तर्गत सबसे ज्यादा 87.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिले में भारी बारिश के कारण बाजपुर, कुहेड, क्षेत्रपाल, छिनका, पागलनाला, भनेरपानी में अवरूद्व हुए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए सामान्य कर दिया गया है। प्रमुख मोटर मार्ग कर्णप्रयाग- ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण तथा जोशीमठ- मलारी भी यातायात के लिए सुचारू है। 

जनपद में विद्युत आपूर्ति सुचारू है। कर्णप्रयाग हड़कोटी गांव के पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। जिले के अन्य स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू है। ओएफसी लाईन कटने के कारण तहसील चमोली, जोशीमठ तथा घाट में दूरसंचार सेवा बाधित है जबकि पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैंण व थराली में दूरसंचार सेवा सुचारू है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!