पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी, उत्कृष्ट कार्य हेतु 22 पुलिस कर्मी सम्मानित

टिहरी गढ़वाल, 21 नवंबर 2025। पुलिस लाइन चंबा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 पुलिस कर्मियों को SSP द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
SSP अग्रवाल ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी पुलिस विभाग की धरोहर हैं, उनका यह सम्मान अन्य कर्मियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों के कार्य, अनुशासन, जनसेवा और कानून-व्यवस्था प्रबंधन की समीक्षा करते हुए जनपद में पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण, मादक पदार्थों की रोकथाम, साइबर अपराध निस्तारण, अज्ञात शवों की शिनाख्त, ड्रंकन ड्राइविंग रोकथाम तथा ऑनलाइन शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। साथ ही लंबित विवेचनाओं और न्यायालय आदेशों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।ठंड के मौसम में चोरी की संभावनाएं बढ़ने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे. आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी ओशिन जोशी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, महेश लखेड़ा, जिला शासकीय अधिवक्ता स्वराज्य सिंह सहित सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।



