कोटी कॉलोनी के पास खाई में गिरे ट्रक से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू

टिहरी गढ़वाल 17 नवम्बर 2025। जनपद टिहरी में कोटी कॉलोनी से करीब तीन किलोमीटर आगे मद्रासी कॉलोनी के पास एक टाटा 709 ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही कोटी कॉलोनी पोस्ट से SDRF की टीम अपर उप निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में गिरे घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान अरविन्द सिंह नेगी (पुत्र श्री शेर सिंह नेगी), निवासी इन्दर कांडीखाल के रूप में हुई है।रेस्क्यू टीम में शामिल कर्मी:
ADSI महावीर सिंह चौहान (टीम प्रभारी), HC शैलेन्द्र चमोली, HC रमेश उनियाल, कॉन्स्टेबल नीरज खंडूरी, अनिल नेगी, कविन्द्र सिंह एवं चालक रंजीत सिंह शामिल रहे।



