टिहरी-चम्बा संपूर्ण स्वच्छता अभियान (TeCSSA) का शुभारंभ

हर बुधवार डीएम और नगर पालिका अध्यक्ष करेंगे औचक निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल, 3 नवम्बर। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत और चम्बा की अध्यक्ष शोभनी धनोला ने सोमवार को जिला सभागार में ‘टिहरी-चम्बा संपूर्ण स्वच्छता अभियान (TeCSSA)’ का शुभारंभ किया।
डीएम ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पालिकाओं की निराशाजनक रैंकिंग को देखते हुए रैंकिंग सुधारने हेतु यह अभियान शुरू किया गया है। प्रथम चरण में नई टिहरी और चम्बा में नगर निकायों व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य वार्डवार सफाई व्यवस्था मजबूत करना, नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्रोत पर कचरा पृथक्करण को प्रोत्साहित करना है।स्वच्छ वार्ड घोषित होने पर संबंधित सभासद और नोडल अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। उनका नाम नगर पालिका एवं जिला कार्यालय में प्रदर्शित होगा। मूल्यांकन के लिए एडीएम एवं पीडी डीआरडीए की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है जो हर माह निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी।
डीएम ने बताया कि जिला समन्वय समिति मासिक समीक्षा बैठक करेगी और प्रत्येक बुधवार डीएम व नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे। अभियान की सफलता के लिए वार्डवार नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं जो सफाई व्यवस्था, कचरा पृथक्करण और स्वयंसेवक दल गठन का कार्य देखेंगे।
कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, प्रशिक्षणरत आईएएस स्नेहल कुंवर, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित सभासद और नोडल प्रभारी उपस्थित रहे।



