उत्तराखंड इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट 2025 का शुभारंभ, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ ने दिखाया दमखम

टिहरी गढ़वाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) टिहरी गढ़वाल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर डायट स्पोर्ट्स मीट 2025 का शुभारंभ मंगलवार को विधायक किशोर उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और निदेशक (अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण) देहरादून श्रीमती बंदना गर्ब्यांल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीर सिंह रावत ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई।राज्य के सभी जनपदों से आए प्रतिभागी तीनों प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कुल 74 बालक और 39 बालिकाएं इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं।
निर्णायक मंडल में दर्शन गुसाईं, भरत राम बडोनी, अरविंद सजवान और दुर्गा रावत शामिल हैं।खेलों में बालक एकल बैडमिंटन में चमोली ने ऊधमसिंह नगर, चंपावत ने पौड़ी, अल्मोड़ा ने टिहरी, पिथौरागढ़ ने नैनीताल, और अल्मोड़ा ने उत्तरकाशी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चंपावत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।
कैरम प्रतियोगिता में बालिका एकल वर्ग में मसीषा (बागेश्वर) विजेता और प्रियंका (देहरादून) उपविजेता रहीं। डबल्स में योगिता और अराधना (पिथौरागढ़) ने उत्तरकाशी की निशा और श्रुति को हराकर खिताब जीता।
शुभारंभ अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय और पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक रतूड़ी ने किया।



