जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामनीखाल में लोक संस्कृति दिवस धूमधाम से सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामनीखाल में लोक संस्कृति दिवस बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र–छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
कॉलेज के प्रबंधक श्री सतीश पंवार के लिए यह उनके निरंतर तीन कार्यकालों (2016–2026) — दो बार अध्यक्ष एवं एक बार प्रबंधक — का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम था। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की विद्वान प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक–शिक्षिकाओं, कर्मचारियों तथा छात्र–छात्राओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग और समर्पण से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं स्मरणीय बन सका।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भुवनेश्वरी महिला आश्रम अनजानीसैन के सचिव श्री ज्ञान सिंह रावत रहे। विशिष्ट अतिथियों में विकासखंड प्रमुख श्री विनोद बिष्ट, मां चंद्रबदनी मंदिर समिति के प्रबंधक श्री आनंद भट्ट, देवभूमि पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री पूर्ण सिंह कथैत, विकासखंड के पूर्व प्रमुख श्री जयपाल पंवार, वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री अरविंद सजवान, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख श्री विजयपाल पंवार, श्री गोविंद सिंह चौहान, ग्राम प्रधान झल्ड श्रीमती कुसुम देवी सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से संजय पंवार, धनवान पंवार, पूर्ण सिंह पंवार सहित अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।



