राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 140 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली तैनाती

विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तैनाती प्रस्ताव को दी मंजूरी कहा, फैकल्टी की कमी दूर होगी, शिक्षण व प्रशिक्षण में गुणवत्ता बढ़ेगी
देहरादून, 22 दिसंबर 2025प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी अब दूर होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित 140 असिस्टेंट प्रोफेसरों को विभिन्न कॉलेजों में प्रथम तैनाती दी गई है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तैनाती प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। इससे शिक्षण, प्रशिक्षण व शोध कार्यों में गुणात्मक वृद्धि होगी। राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा को उच्च मानकों पर ले जाने के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ विशेषज्ञ फैकल्टी की तैनाती कर रही है।
तैनाती वितरण: दून मेडिकल कॉलेज-41, हरिद्वार-12, श्रीनगर-33, हल्द्वानी-24, रुद्रपुर-2, अल्मोड़ा-28। प्रमुख संकायों में: एनेस्थीसिया-15, एनाटॉमी व पीडियाट्रिक्स-7-7, कम्युनिटी मेडिसिन व पैथोलॉजी-12-12, माइक्रोबायोलॉजी व ऑर्थोपेडिक्स-9-9 आदि। इससे छात्रों को बेहतर शिक्षा व रोगियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
“प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को उच्च स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। 140 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती से फैकल्टी कमी दूर होगी, शिक्षण-प्रशिक्षण में सुधार होगा व चिकित्सालय मजबूत होंगे।”
– डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा शिक्षा मंत्री।



