सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून स्थित ओल्ड मल्टीपरपज हॉल में आयोजित सांसद खेल महोत्सव–2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया और विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने राजनीति को राष्ट्र सेवा का माध्यम बनाया और युवाओं व खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सपना देखा। आज खेलों के माध्यम से उभरता सशक्त युवा भारत उनके विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव आज गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त मंच बन चुका है। यह आयोजन ‘फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया’ की भावना को मजबूत कर रहा है तथा युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक है।
उन्होंने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर राज्य को खेलभूमि के रूप में नई पहचान दिलाई है। राज्य में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित की जा रही है और ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ के तहत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना, नई खेल नीति के तहत पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी तथा विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की भी जानकारी दी।
समारोह में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, लोकसभा सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।



