टिहरी जिला कारागार में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

टिहरी गढ़वाल। 01 दिसंबर 2025 । माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला कारागार नई टिहरी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी बंदियों का एचआईवी परीक्षण कराया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अलोक राम त्रिपाठी ने बंदियों को बताया कि एचआईवी और एड्स केवल एक बीमारी नहीं बल्कि समाज के लिए एक बड़ी चुनौती भी हैं, जिनसे निपटने के लिए व्यापक जागरूकता और सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की टीम भी मौजूद थी, जिन्होंने बंदियों को एचआईवी/एड्स के फैलने के कारणों, रोकथाम के उपायों तथा उपचार के लिए उपलब्ध सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का विषय है—“Overcoming disruption, transforming the AIDS response” जिसका उद्देश्य 2030 तक एड्स के पूर्ण समाप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
कार्यक्रम में रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, प्रभारी जेलर श्री रामेश्वर राणा, उप कारापाल सुश्री दिपाली बड़शिलिया सहित जिला अस्पताल की स्वास्थ्य टीम के सदस्य उपस्थित थे।इस आयोजन के माध्यम से बंदियों में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।



