कांग्रेस जिलाध्यक्ष खंडवाल ने सरकार पर साधा निशाना, मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर जताई नाराजगी

टिहरी गढ़वाल। कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल ने आज पहली बार जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता की और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए। खंडवाल ने कहा कि टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के दौरान मुख्यमंत्री से स्थानीय विधायक द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण संबंधी मसला उठाने पर उनकी अनदेखी की गई, जो स्पष्ट तौर पर इस बात का संकेत है कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात केवल झुनझुना मात्र है।
खंडवाल ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से मेडिकल कॉलेज की बात की जा रही है, लेकिन न तो टोकन मनी जारी हुई है और न ही कोई शासनादेश। उन्होंने प्रदेश सरकार से टिहरी में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर स्पष्ट घोषणा करने की मांग की। उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार टिहरी की जनता को मेडिकल कॉलेज के नाम पर गुमराह कर रही है। सीएम के सामने उठाए गए सवालों का जवाब नहीं देना यह दर्शाता है कि यह मुद्दा सिर्फ दिखावा है।
“खंडवाल ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी, युवाओं और महिलाओं के साथ छलावा करने का भी आरोप लगाया। कहा कि नौ वर्षों में मात्र 22 हजार युवाओं को नौकरी दी गई जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में 32 हजार युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने आउटसोर्स कर्मियों के साथ भेदभाव और ग्रामीण परियोजनाओं में धोखाधड़ी का भी उल्लेख किया।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आपदाओं के नाम पर भी जनता को भ्रमित किया जा रहा है, जिसकी पोल भाजपा के ही सदस्य कर्नल अजय कोठियाल ने खोली है।
प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ममता उनियाल, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, मुशर्रफ अली, सभासद नवीन सेमवाल, गब्बर सिंह रावत, रोशन नौटियाल, सचिन , दिव्यम नेगी, असद आलम, सरताज अली आदि मौजूद रहे।



