राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत देवका आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला NQAS प्रमाणन

देवप्रयाग ब्लॉक की स्वास्थ्य सेवा में शानदार गुणवत्ता, 89.47% अंक प्राप्त
टिहरी गढ़वाल, 1 दिसंबर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत देवप्रयाग ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, देवका ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत 89.47% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए NQAS प्रमाणन हासिल किया है। यह बड़ी उपलब्धि देवका स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और मरीज-केंद्रित सेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने इस सफलता पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजना गुप्ता और आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवका की पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन स्वास्थ्य विभाग की सतत मेहनत और समर्पित टीम के प्रयासों का परिणाम है। साथ ही, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और सभी सहयोगी स्टाफ को भी बधाई दी, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।
इसके साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला गुणवत्ता टीम के मार्गदर्शन, मॉनिटरिंग और तकनीकी सहयोग की भी विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सीएमओ ने जिले के अन्य ब्लॉकों की स्वास्थ्य इकाइयों से आग्रह किया है कि वे भी NQAS प्रमाणन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लें और अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप और प्रभावी बनाएं। देवका की यह सफलता समूचे जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
यह प्रमाणन न केवल देवका की स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता की उच्चता को दर्शाता है, बल्कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासों का भी परिणाम है।



