डीएम चमोली ने विभागों को शिकायतों के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

चमोली। तहसील जिलासू में 2 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया, शेष के लिए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। क्षेत्रों की मुख्य शिकायतें सड़क, पेयजल, बिजली, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, मार्ग सुधार और जंगली जानवरों से फसल के नुकसान से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को बिजली तारों की मरम्मत, सड़क निर्माण के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूर्णता, पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान और वन विभाग को जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें और समाधान न होने पर शिकायतकर्ताओं को कारण अवश्य बताएं। ग्राम सरणा, रानो, उतरौ, सरमोला और सूगी के निवासियों की अलग-अलग शिकायतों का भी समाधान किया गया या आश्वासन दिया गया।
इस तहसील दिवस में परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्य शिक्षाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।



