डीएम नितिका खण्डेलवाल ने तहसील दिवस में शिकायतों का किया निस्तारण: गौशाला का निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 02 दिसंबर। आज गजा तहसील परिसर स्थित पॉलीटेक्निक भवन सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील गजा दिवस आयोजन हुआ।
नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान समेत सभी विभाग अधिकारी, प्रधानगण, पत्रकार एवं जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान जल निगम, वन विभाग, पशुपालन, सड़क, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों से लगभग 90 ग्रामीण शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश पेयजल संबंधी थीं। कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, वहीं कुछ मामलों की अतिरिक्त जांच के निर्देश दिए गए।
विशेष रूप से दाबड़ा-अग्रियांना मोटरमार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत हेतु लोक निर्माण एवं पेयजल विभाग को संयुक्त जांच का आदेश दिया गया।इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत क्षेत्र की पेयजल पाइपलाइन मरम्मत, मकानों के आसपास के पेड़ कटाने की अनुमति, मोटर मार्ग निर्माण से क्षति भरपाई, विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता, सड़क मरम्मत और गुलदार समस्या से निपटने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए गए।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने नव निर्मित गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां 70 आवारा पशुओं के रहने की क्षमता की जानकारी ली। गौशाला में बाउंड्री निर्माण, पानी के इंतजाम और गोबर कम्पोस्ट यूनिट की आवश्यकता पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
अंत में जिलाधिकारी ने तहसील गजा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में एसडीएम, एएसपी, सीएमओ सहित सभी विभागीय अधिकारी, प्रधानगण उपस्थित थे।



