देवप्रयाग ब्लॉक में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

टिहरी गढ़वाल। पंचायती राज विभाग एवं नवज्योति जन कल्याण समिति कांडीखाल, टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विकासखंड अंतर्गत प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों हेतु आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज हिंडोला खाल स्थित ब्लॉक मुख्यालय सभागार में हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्री परशुराम डोभाल ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा चयनित मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के माध्यम से पंचायतों के सतत विकास, जनप्रतिनिधियों के क्षमता विकास, ग्राम स्वराज, यूसीसी तथा वित्तीय प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ग्राम प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों को प्रदान की गईं। इसके साथ ही आगामी पाँच वर्षों की पंचवर्षीय विकास योजनाओं का खाका तैयार कर उसे व्यावहारिक रूप से समझाया गया।
कार्यक्रम में श्री जितेंद्र सिंह, श्री राजेश सिंह, श्री महिपाल सिंह, श्री राजेश शाह , एडीओ पंचायत श्री सुरेश चंद रमोला, किशन सिंह, राजेंद्र सिंह रागड़, ग्राम प्रधान चपोली श्री विक्रम सिंह पंवार, ग्राम प्रधान गोसिल श्रीमती मीना देवी, ग्राम प्रधान तोली श्रीमती कल्पना देवी, उम्मेद सिंह चौहान (ग्राम बागी) सहित अनेक ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।



