उत्तराखंडविविध न्यूज़
नौगांव गंगटाड़ी में “जन-जन की सरकार” शिविर, 423 ग्रामीण लाभान्वित

उत्तरकाशी। 29 दिसंबर। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत गंगटाड़ी न्याय पंचायत में आयोजित शिविर में 730 ग्रामीण पहुंचे।
मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में 423 को योजनाओं का लाभ मिला।राजस्व ने 10 हिस्सा प्रमाण पत्र-1 खतौनी संशोधन, ग्राम्य विकास ने 20 बीपीएल-5 SECC कार्ड व 4.75 लाख का चेक दिया। कृषि ने 30 यंत्र व 30 हजार के चेक, उद्यान ने 14 कार्ड वितरित किए। स्वास्थ्य-आयुष विभाग ने 130 का परीक्षण किया। अन्य विभागों ने प्रमाण पत्र, ऋण, पेंशन, ई-केवीसी, प्रशिक्षण आदि दिए। 26 शिकायतें निस्तारित।
सीडीओ ने त्वरित लाभ के निर्देश दिए। गीता राम गौड़, सरोज पंवार, श्याम डोभाल आदि उपस्थित रहे।



