उत्तराखंडविविध न्यूज़
‘शराब नहीं, संस्कार’ मुहिम से नशा-मुक्त विवाह की नई मिसाल: अंजलि की शादी साबली रानीचौरी में सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल 01 दिसंबर। चम्बा ब्लॉक के डिमेश्वर प्रसाद बहुगुणा परिवार ने मेहंदी और विवाह दोनों में शराब का त्याग कर समाज के लिए संस्कारी उदाहरण पेश किया।
ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने दुल्हन और परिजनों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान अनीता बहुगुणा ने इस पहल को प्रेरक बताते हुए कहा कि यह नशा-मुक्त विवाह युवाओं में जिम्मेदार आयोजन की चेतना जगाएगा। परिवार ने बताया कि शादी जैसे पवित्र अवसरों को संस्कार और संयम के साथ मनाना जरूरी है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। इस मौके पर गुड्डी देवी, कृष्णानंद बहुगुणा, संदीप बहुगुणा, आयुष बहुगुणा, सुनीता, रजना, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।



