रा.इं.का. ठान्गधार में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

टिहरी गढ़वाल । चम्बा ब्लॉक स्थित रा.इं.का ठान्गधार में आज जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी के तत्वाधान में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं त्वरित राहत-बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल सकलानी मास्टर ट्रेनर ने किया, जिसमें 130 छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के दौरान विद्यमान और संभावित प्राकृतिक आपदाओं, उनके प्रकार, तथा आपदा के पहले, दौरान और बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी दी गई। आपदा पूर्व तैयारी, सुरक्षा, बेसिक उपकरणों का उपयोग, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, स्ट्रेचर बनाना, आग और बाढ़ से बचाव के उपाय विषयों पर विशेष फोकस किया गया। साथ ही जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय आपातकालीन टोल फ्री नंबर भी साझा किए गए। विद्यालय परिसर में बचाव एवं निकासी मार्गों की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गई, जिससे वे आपदा की स्थिति में सुरक्षित रूप से निकल सकें।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री सुशील चंद्र तिवाड़ी ने सभी उपस्थित छात्रों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से टिहरी जिले के युवा और शैक्षिक संस्थान आपदा सुरक्षा के प्रति अधिक सक्षम एवं जागरूक बनेंगे, जिससे आपदा के समय त्वरित और प्रभावी राहत कार्य संभव हो सकेगा।
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा इस तरह के निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जिले को सुरक्षित व आपदामुक्त बनाने का प्रयास जारी है।



