बौराड़ी में शराब के ठेके के विरोध में सामाजिक संगठनों का सांकेतिक धरना

टिहरी गढ़वाल, 2 दिसंबर । शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर बौराड़ी स्थित शराब के ठेके के सामने सांकेतिक धरना दिया।
धरना कार्रवाई उस घटना के विरोध में किया गया, जिसमें कल देर शाम शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से कई वाहनों और लोगों को कुचला, बावजूद इसके पुलिस द्वारा अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
धरने में शामिल संगठनों ने ठेके को तत्काल मेन रोड से हटाकर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ठेके के कारण सड़क सुरक्षा को गंभीर खतरा है और स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है।
धरने में मुरारी लाल खंडवाल (जिला अध्यक्ष कांग्रेस), मनीष सकलानी (नगर अध्यक्ष यूकेडी), प्रदीप रांगड़, बवेंद्र, मुर्तुजाबेग, खुशी लाल, किशोर मंद्रवाल, गब्बर सिंह रावत, सुनील जुयाल, दर्शन लाल उनियाल, धनवीर कलूडा, असद अली, मुशर्रफ अली, बबलू आर्य, दिव्यम नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और स्थानीय जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।



