विजय दिवस पर टिहरी गढ़वाल के शहीदों को किया नमन, परिजनों को सम्मान

टिहरी गढ़वाल 16 दिसंबर 2025। 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले टिहरी गढ़वाल के वीर सैनिकों की स्मृति में मंगलवार को विजय दिवस गरिमामय समारोह के साथ मनाया गया। बोराड़ी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सेना के जवानों ने सलामी दी। 3 से 16 दिसंबर 1971 तक चले इस ऐतिहासिक युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर निर्णायक विजय हासिल की थी। प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस अवसर पर टिहरी के शहीदों के परिजनों को विशेष सम्मान दिया गया।
इस मौके पर हवलदार रंजीत सिंह, कैप्टन विक्रम सिंह रावत, श्रीमती पूर्ण देवी (शहीद नायक सूरत सिंह की पत्नी), श्रीमती सुंदर देवी (शहीद हवलदार बच्चन सिंह की पत्नी), श्रीमती झड़ी देवी (शहीद घना सिंह राणा की पत्नी), श्रीमती कबूतरी देवी (शहीद हर सिंह की पत्नी), श्रीमती मुन्नी देवी तथा श्रीमती अनिता राणा को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय रावत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष संजय रावत, एसडीएम संदीप, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) चंद्र बहादुर पुन, कैप्टन बलवंत रावत सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और अधिकारी उपस्थित रहे।



