उत्तराखंडविविध न्यूज़हेल्थ & फिटनेस

यूपीईएस ने स्तन स्वास्थ्य जागरूकता के लिए BCYW फाउंडेशन का यूथ चैप्टर शुरू किया

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 02 दिसंबर 2025 । यूपीईएस यूनिवर्सिटी ने युवा महिलाओं में स्तन स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए अमेरिका स्थित BCYW (Breast Cancer in Young Women) फाउंडेशन के यूथ चैप्टर की शुरुआत की है।

इस पहल का उद्देश्य युवाओं को स्तन स्वास्थ्य, रोकथाम और सेल्फ-चेकअप की जानकारी देना है, साथ ही पुरुष छात्रों को भी जागरूकता फैलाने में शामिल करना है। स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के नेतृत्व में लॉन्च हुए इस चैप्टर में विभिन्न विभागों के छात्र और शिक्षक जुड़े। डीन पद्मा वेंकट, डॉ. ध्रुव कुमार और डॉ. ज्योति उपाध्याय ने इसका मार्गदर्शन किया। BCYW फाउंडेशन के सीईओ डॉ. राकेश कुमार ने इसे पूरे विश्वविद्यालय में फैलने वाला आंदोलन बताया।

लॉन्च कार्यक्रम में AIIMS ऋषिकेश के विशेषज्ञ, हिमालयिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रोफेसर समेत कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्तन स्वास्थ्य के महत्व, सेल्फ-एक्ज़ामिनेशन, मिथकों और जीवनशैली के प्रभाव पर चर्चा की। छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुत कर जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

यह पहल स्तन कैंसर के बढ़ते जोखिम के बीच युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि भारत में 2040 तक स्तन कैंसर का औसत निदान उम्र लगातार कम होता जा रहा है। प्रारंभिक जागरूकता और देखभाल से महिलाओं के स्वास्थ्य में दीर्घकालीन सुधार संभव है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!