पौड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजय दिवस

पौड़ी, 16 दिसम्बर 2025। 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में जनपद भर में विजय दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। पौड़ी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स द्वारा एजेंसी चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च पास्ट निकाला गया, जिसे विधायक राजकुमार पोरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात विधायक एवं अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस बल द्वारा शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजकुमार पोरी एवं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने सभागार को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में वीर सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।
विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात जांबाज़ सैनिकों के त्याग और वीरता के कारण ही हम सुरक्षित वातावरण में जीते हैं। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में पौड़ी जनपद के 33 वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने 1971 के युद्ध को भारतीय सेना के साहस, शौर्य और रणनीतिक कौशल का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह जीत केवल सैन्य विजय नहीं, बल्कि मानवता और न्याय की विजय थी। सेवानिवृत्त कैप्टन सत्य प्रकाश धस्माणा ने युद्ध के अपने अनुभव साझा करते हुए 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण को भारतीय सैन्य इतिहास की अभूतपूर्व घटना बताया और युवाओं से सुयोग्य व जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सत्यपाल सिंह रावत, सेवानिवृत्त सैनिक, शहीदों की वीरांगनाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।



