एनएच-534 दुगड्डा–गुमखाल खंड के 2-लेन उन्नयन को ₹392.52 करोड़ की मंजूरी

- पौड़ी गढ़वाल को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, पर्यटन–व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए एक बड़ी आधारभूत उपलब्धि के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 (पूर्व एनएच-119) के दुगड्डा से गुमखाल तक 18.10 किलोमीटर लंबे मार्ग को पेव्ड शोल्डर सहित 2-लेन में विकसित किए जाने हेतु भारत सरकार ने ₹392.52 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के मध्य सड़क संपर्क और अधिक सुदृढ़ होगा, वहीं क्षेत्रीय यातायात भी सुरक्षित एवं सुगम बनेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यह मार्ग कोटद्वार–लैंसडाउन–पौड़ी–श्रीनगर कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके उन्नयन से लैंसडाउन कैंटोनमेंट क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी तथा रक्षा, प्रशासनिक एवं आपातकालीन आवागमन में उल्लेखनीय सुविधा होगी। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान यह मार्ग एक प्रभावी वैकल्पिक रूट के रूप में भी उपयोगी सिद्ध होगा।
परियोजना की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रीनगर से कोटद्वार तक राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की कुल लंबाई 135.47 किलोमीटर है, जिसमें से दुगड्डा–गुमखाल के 18.10 किलोमीटर खंड को 2-लेन में विकसित करने की मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के “कनेक्टिविटी से विकास” के विज़न के अनुरूप यह परियोजना पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने भी परियोजना के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि मार्ग के उन्नयन से स्थानीय लोगों को सुरक्षित, सुगम और तेज यातायात सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन, रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा और प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच मजबूत होगी, जिससे जनपद पौड़ी गढ़वाल के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।



