मुख्यमंत्री धामी माघ मेले का करेंगे उद्घाटन

उत्तरकाशी, 13 जनवरी 2026। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 14 जनवरी 2026 को एक दिवसीय जनपद उत्तरकाशी भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अपराह्न 12:20 बजे जोशियाड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे 12:40 बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी पहुंचकर विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव में प्रतिभाग करेंगे। यह कॉनक्लेव शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अपराह्न 14:00 बजे मुख्यमंत्री श्री शक्ति माता मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद 14:20 बजे रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में आयोजित माघ मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर मेले का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री अपराह्न 15:10 बजे जोशियाड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे और 15:20 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस जनपद भ्रमण एवं कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।



