जन–जन की सरकार अभियान: चार न्याय पंचायतों में शिविर, सैकड़ों को मिला लाभ

अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्ता
टिहरी गढ़वाल 15 जनवरी, 2026। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत जनपद टिहरी की चार न्याय पंचायतों—नन्दगांव, बौराईगांव, पनियाला एवं थाती बूढ़ाकेदार—में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए।
शिविरों में जिला प्रशासन की टीमों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, प्रमाण पत्रों व सेवाओं के लिए आवेदन प्राप्त किए गए तथा पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य जांच, सामग्री वितरण, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट एवं यूसीसी के अंतर्गत विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
चारों शिविरों में कुल एक हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 194 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कई का त्वरित समाधान किया गया, जबकि सैकड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
जिला प्रशासन द्वारा शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जा सके।
शिविरों में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



