18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का चरणबद्ध आंदोलन तेज

नई टिहरी । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद टिहरी गढ़वाल की जिला कार्यकारिणी द्वारा उद्यान विभाग परिसर, नई टिहरी में गेट मीटिंग आयोजित की गई। गेट मीटिंग की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने की, जबकि विधि सलाहकार रतन सिंह शाह ने मांगों को विस्तार से रखा।
गेट मीटिंग में कर्मचारियों ने सरकार के समक्ष लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग करते हुए कहा कि लंबे समय से विभिन्न संवर्गों से जुड़े कर्मचारी वेतन, पेंशन, पदोन्नति और चिकित्सा सुविधाओं जैसी मूल समस्याओं से जूझ रहे हैं।
मुख्य मांगें इस प्रकार रहीं—
एसीपी 10, 16 व 26 की बहाली, गोल्डन कार्ड के अंतर्गत जन औषधि केंद्रों में कैशलेस दवा व जांच सुविधा, वेतन विसंगतियों का निराकरण व समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करना, पदोन्नति में प्रोबेशन अवधि की शर्त समाप्त करना, मासिक वाहन भत्ता संशोधन को मंत्रिमंडल से स्वीकृति, विभागीय पुनर्गठन व सेवा नियमावली संशोधन में संगठनों को विश्वास में लेना, एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना, आठवें वेतन आयोग पर परिषद के सुझाव भारत सरकार को भेजना, वर्कचार्ज कर्मियों को पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान की समस्या का समाधान, सेवानिवृत्त कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी वित्त विभागीय शासनादेश जारी करना, सभी वर्दीधारियों को पुलिस के समान सुविधाएं, 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त कार्मिकों को वेतनवृद्धि का लाभ, राशिकरण कटौती अवधि में कमी, राज्य कर्मियों को केंद्र की भांति एचआरए, पदोन्नति नियमावली व पुनर्गठन पर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक, निगम/निकाय/विश्वविद्यालय व अशासकीय संस्थानों के कार्मिकों को राज्य कर्मियों समान सुविधाएं, मान्यता प्राप्त संगठनों के साथ नियमित बैठक व नियमों का पालन तथा आउटसोर्स कर्मियों की सेवा सुरक्षा शामिल रहीं।
कार्यक्रम में ममता भट्ट (उपाध्यक्ष, युवा कल्याण), धीरेन्द्र पेटवाल (अध्यक्ष, खाद्य पूर्ति), आशीष जोशी (महामंत्री, ग्राम्य विकास), विधि सलाहकार रतन सिंह शाह, उमादत्त कांडपाल, सीमा उनियाल, पूजा गुसाईं, अभिषेक गुप्ता, सोनू कुमार, आशीष, संगीता (उद्यान विभाग), अनूप सिंह नेगी (उपाध्यक्ष) तथा ओमप्रकाश बहुगुणा (उत्तराखंड राजकीय लेखा विभाग) सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने भाग लिया।
परिषद ने स्पष्ट किया कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अगली गेट मीटिंग कल विकास भवन, नई टिहरी में सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी।



