मनोज जखमोला के आवास पहुंचे स्वामी रसिक महाराज, माताजी के निधन पर जताई गहरी शोक संवेदना

हरिद्वार। पूर्व भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज जखमोला के आवास पर उत्तर प्रदेश सनातन धर्म विकास परिषद के अध्यक्ष एवं नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने पहुंचकर उनकी माता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मनोज जखमोला की माता का 87 वर्ष की आयु में 12 जनवरी को निधन हो गया था।
स्वामी रसिक महाराज ग्राम हरिपुर कलां स्थित जखमोला के निज निवास पहुंचे और शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में मृत्यु के उपरांत 13 दिन का समय मृत आत्मा और परिवार के लिए अत्यंत पीड़ादायक माना जाता है, जिसकी शांति हेतु गरुड़ पुराण का श्रवण किया जाता है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस दौरान नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान भारतवर्ष की राष्ट्रीय प्रभारी साध्वी मां देवेश्वरी जी, सत्यप्रकाश जखमोला, सदस्य योजना आयोग सुरेश सुयाल, पूर्व संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भास्कर बिजल्वाण, कमलेश कांडपाल, जगदीश लाल पावा, सरदार हरभजन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती गीतांजलि जखमोला, निजी सचिव करण नेगी सहित अनेक पारिवारिक मित्र एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



