उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा
टिहरी में अटाली गंगा के पास ट्रक 150 मीटर खाई में गिरा, SDRF ने 3 घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया

टिहरी गढ़वाल, 12 जनवरी 2026। जनपद टिहरी के अटाली गंगा के पास रविवार रात लगभग 9:15 बजे एक ट्रक (UK 08CA5698) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस चौकी ब्यासी के माध्यम से सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ब्यासी से उप निरीक्षक गब्बर सिंह के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल पहुंची। विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत कर तीनों घायलों को स्ट्रेचर पर लादकर खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से उन्हें नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया।
घायलों के नाम:अब्दुल रहमान (29), पुत्र अकबर अली, गदमेरपुर बहादराबाद, हरिद्वार।प्रवेज (39), पुत्र मीर हसन, गदमेरपुर बहादराबाद, हरिद्वार।रिंकू (29), अफजरपुर, हरिद्वार।SDRF की त्वरित कार्रवाई से सभी घायल सुरक्षित हैं।



