हिंडोलाखाल में व्यापारिक संगठनों व मंदिर समितियों के साथ पुलिस की संयुक्त बैठक

टिहरी गढ़वाल 16 जनवरी 2026। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिनांक 16 जनवरी 2026 को थाना हिंडोलाखाल में स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके समाधान हेतु उपस्थित प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए। पुलिस अधिकारियों ने सभी ज्वेलर्स को अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को अनिवार्य रूप से क्रियाशील एवं दुरुस्त अवस्था में रखने के निर्देश दिए।
वहीं मंदिर समिति को निर्देशित किया गया कि मंदिर परिसरों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मुख्य मंदिरों में रात्रि के समय एक पुजारी एवं एक चौकीदार की तैनाती करने पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
बैठक में उपस्थित सभी संगठनों एवं समितियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा आपसी समन्वय बनाकर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।



