एपीएल प्रति राशन कार्ड पर मिलेगा 20 किलो अनाज
गढ़ निनाद न्यूज़
नई टिहरी, 2 मई 2020।कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने जनहित में कई निर्णय लेते हुए एपीएल कार्ड धारकों को साढ़े सात किलो अनाज प्रति कार्ड को बढ़ाते हुए 10 किलो चावल और 10 किलो गेहूं प्रतिमाह कर दिया है। अब एपीएल कार्ड धारकों को अप्रैल मई जून माह का राशन प्रति कार्ड 10 किलो चावल व 10 किलो गेंहू के हिसाब से मिलेगा।
टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने बताया कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। नेगी ने कहा कि एपीएल कार्ड धारकों की सुविधा के लिए सरकार ने फैसला लिया है। उन्होंने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री मो पत्र भी लिखा था।
नेगी ने कहा कि अब यह राशन तीनों माह डबल मिलेगी। अर्थात 30 किलो चावल व 30 किलो गेंहूं मिलेगा। नेगी ने मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे एपीएल उपभोक्ताओं की बड़ी समस्या का समाधान हो पाया है।
कहा कि मैं इस समस्या को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान मे लाया था जिसका तुरंत समाधान किया गया है। यह बहुत ही लोकप्रिय निर्णय है।